logo

➡️ “मिशन शक्ति” फेज-5.0 के अंतर्गत जनपद हापुड़ में सख्त प्रवर्तन कार्यवाही, मनचलों/शोहदों पर पुलिस की कड़ी नजर


हापुड़/ उ0प्र0/(विकास त्यागी)=
सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से संचालित “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत जनपद हापुड़ में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सघन एवं प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 21.01.2026 को जनपद के समस्त थानों की एण्टीरोमियो स्क्वॉड टीमों एवं महिला सुरक्षा दलों द्वारा प्रमुख बाजारों, गांवों/कस्बों, पार्कों एवं अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान महिलाओं/बालिकाओं के आसपास अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध लड़कों एवं युवकों की पहचान कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तथा अनुशासनहीनता पाए जाने पर सख्त चेतावनी दी गई।
पुलिस टीमों द्वारा स्पष्ट किया गया कि महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध किसी भी प्रकार का कृत्य दंडनीय अपराध है तथा ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध तत्काल विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कानून व्यवस्था भंग करने, सार्वजनिक स्थानों पर अशोभनीय आचरण करने अथवा महिलाओं को असुरक्षित महसूस कराने वाले व्यक्तियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
जनपद पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों, आपातकालीन सहायता सेवाओं एवं महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई तथा भरोसा दिलाया गया कि महिला सुरक्षा जनपद पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जनपद पुलिस आमजन से अपेक्षा करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना अथवा हेल्पलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराएं।

4
651 views