
जनसुनवाई कार्यक्रम के दूसरे दिन भी उमड़ी फरियादियों की भारी भीड़, सैकड़ों आवेदनों का ऑनस्पॉट निष्पादन
गायघाट(मुजफ्फरपुर) ।
प्रखंड मुख्यालय में चल रहे विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को भी फरियादियों की भारी भीड़ दिन भर बनी रही। इस दौरान मोहम्मदपुर सूरा, जांता एवं लक्ष्मणनगर पंचायत के ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुंचे और विभिन्न विभागों में आवेदन दर्ज कराए।
खाद्य आपूर्ति विभाग में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए। बुधवार को राशन कार्ड बनवाने के लिए 230 आवेदन जमा किए गए। वहीं, लेबर कार्ड के लिए 202, और मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 110 आवेदन आए। इसके अलावा नल-जल योजना बंद रहने की शिकायतें आठ वार्डों से प्राप्त हुईं। बिजली विभाग में भी उपभोक्ताओं ने कनेक्शन, बिल एवं आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। जमीन एवं भूमि विवाद से जुड़े मामलों में अपेक्षाकृत कम रुचि दिखी और इस विषय से संबंधित केवल छह आवेदन ही प्राप्त हुए। प्रशासन की ओर से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। वहीं राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज कर संबंधित वरीय पदाधिकारी को अग्रसारित किया गया।
इस अवसर पर बीडीओ डॉ. संजय कुमार राय ने बताया कि फरियादियों द्वारा दिए जा रहे सभी आवेदनों का विभागीय स्तर पर शीघ्र समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता को प्रखंड स्तर पर ही न्याय और सुविधा मिले।
बी डी ओ ने बताया कि गुरुवार को कांटा पिरौछा उत्तरी, कांटा पिरौछा दक्षिणी एवं सुस्ता पंचायत के ग्रामीणों की जनसुनवाई की जाएगी। इसके लिए पंचायत सचिव एवं पंचायत कार्यपालक को व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकें।
जनसुनवाई कार्यक्रम से ग्रामीणों में उम्मीद जगी है कि अब उनकी समस्याओं का समाधान बिना भटकाव के एक ही जगह पर संभव हो सकेगा।