logo

विषय:मुश्कान के साथ गैंगरेप और हत्या केस में मुजरिम को फांसी हो ! विजय बड़ गुजर*



धीरज कुमार निवासी कर्णीकोट मुंडावर, खैरथल -तिजारा राजस्थान जाती खटीक की बेटी मुस्कान के साथ ग्रेंगरेप और हत्या की गयी के.एस.ई. संस्था के अध्यक्ष विजय बड़ गुजर ने बताया की 5 दिसंबर को मुस्कान अपनी बहन कनिका के साथ
अपने कालेज मुंडावर नर्सिंग सर्टिफिकेट लेने गयी थी ! मुंडावर कस्बे से उपेन्दर सिंह पुत्र अजय कुमार यादव निवासी दोंगड़ा अहीर कनिका, महेन्दर गढ़ हरियाणा तीन चार गुंडों के साथ मुस्कान का अपहरण कर ले गया ! और मुस्कान के साथ गेंग रेप कर हत्या कर दी गयी !

यह घटना पुलिस थाना मुंडावर के सामने कुछ कदम दुरी पर हुयी और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही ! जिसकी शिकायत मुश्कान के पिता धीरज कुमार पुत्र श्री मुख राम ने पुलिस स्टेशन मुंडावर खैरथल में ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी को गेंग रेप और हत्या की शिकायत की थी ! FIR NO-0559 है !

लेकिन ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी ने FIR में गेंग रेप मेंशन नहीं किया और दबाव डाल कर FIR पर धीरज कुमार से हस्ताक्षर करा लिए ! अध्यक्ष विजय बड़गुजर ने बहुत रोष प्रकट करते हुए कहा की इन्क्वारी ऑफिसर (आई.ओ ) लालचंद यादव और अभियुक्त उपेन्दर दोनों एक ही जाती से है ! इस लिए पुलिस अपराधी को बचाने के जो धाराएं लगाई गयी 103 (1 ), 64 (1 ), 87 बीएनएस 2023 , 3 (2 )(V ) SC /ST ACT इसमें गेंग रेप की धाराएं नहीं लगायी गयी है, अध्यक्ष विजय बड़गुजर ने कहा की अपराधी को कठोर सजा के लिए धारा 376 D BNS, 302 BNS, 120 B BNS, धाराएं FIR में लगायी जानी चाहिए थी ! जो नहीं लगयी गयी दो तीन लोग मिल कर ही अपरहण कर सकते है ये बात पुलिस जानती है ! अभी तक केवल एक ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी ! विजय बड़ गुजर ने मुख्य मंत्री भजन लाला शर्मा जी. होम अडिशनल मुख्य सेक्रेटरी, को लिखित शिकायत की है और
इस घिनोने कार्य में सभी गुंडों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाये ! जिन्हे पुलिस द्वारा बचाया जा रहा है ! और धारा धारा 376 D BNS, 302 BNS, 120 B BNS, भी शामिल की जानी चाहिए जिससे मुजरिम को फांसी की सजा से कम सजा मंजूर नहीं है इस केस को फ़ास्ट कोर्ट में चलना चाहिए !

0
12 views