logo

किराना दुकान पर तोड़फोड़, मारपीट की

लालसोट

शहर के गौरव पथ क्षेत्र में कुछ समाज कंटक युवकों ने शनिवार रात एक किराना दुकान पर तोड़फोड़ की और दुकानदार के परिजनों तथा वहां काम कर रहे युवकों के साथ मारपीट की। पीड़ित पिन्टू कुमार सैनी ने बताया कि उनकी शिवम किराणा स्टोर पर आरोपियों ने कार और मोटरसाइकिल से पहुंचकर दुकान में घुसते ही अभद्रता कर तोड़फोड़ की। इस दौरान उनके भाई अशोक और जितेंद्र के साथ भी मारपीट हुई। झगड़े की आवाज सुनकर पास की डीजे दुकान पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपियों को वहां से भागना पड़ा। कुछ देर बाद वही युवक करीब 15-20 लोगों के साथ लौटे और फिर से दुकान में तोड़फोड़ की। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने पहले उनके भाई के मोबाइल से एक नंबर पर कॉल कर अन्य युवकों को मौके पर बुलाया था। लालसोट थाना अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0
0 views