विंटर कार्निवल: मनाली के मालरोड पर 1100 से अधिक महिलाओं ने एक साथ डाली महानाटी
राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल के दूसरे दिन महिला मंडलों की महानाटी आकर्षण का केंद्र रही। बुधवार को राइट बैंक की लगभग 150 महिला मंडलों से आईं 1100 से अधिक महिलाओं ने मालरोड पर एक साथ नाटी डाली। इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम. रमण कुमार शर्मा, डीएसपी केडी शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद है। बता दें, पर्यटन नगरी मनाली में राष्ट्रीय विंटर कार्निवल के आगाज के साथ ही सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। कार्निवल के बहाने मनाली पहुंचे हजारों पर्यटकों के लिए हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हुई है।