logo

बस स्टैंड से हटाए गए ठेले–टपरे, नर्मदा जन्मोत्सव की तैयारियां तेज

डिंडोरी -- मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को नगर परिषद अमले द्वारा यातायात प्रभारी की उपस्थिति में संयुक्त कार्यवाही करते हुए बस स्टैंड क्षेत्र में अवैध रूप से लगे ठेले एवं टपरे हटाए गए। यह कार्यवाही आगामी नर्मदा जन्मोत्सव के सफल आयोजन को ध्यान में रखते हुए की गई।
नगर परिषद द्वारा नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान बस स्टैंड परिसर में वाहन पार्किंग एवं भंडारा आयोजन हेतु स्थान निर्धारित किया गया है। इसी के तहत यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूर्व तैयारी के रूप में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
इस संयुक्त कार्रवाई में नगर परिषद के राजस्व अमले, राजस्व प्रभारी आशीष कोरी तथा यातायात थाना प्रभारी सुभाष ऊईके उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित ठेले-टपरे संचालकों को समझाइश देकर निर्धारित स्थान खाली कराया।
नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान शहर में सुचारू यातायात, स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी आवश्यक कार्यवाहियां जारी रहेंगी।

84
2793 views