logo

ब्रेकिंग न्यूज़ रायसेन पोस्ट ऑफिस के सामने डिवाइडर पर चढ़कर डंपर पलटा

रायसेन शहर के मुख्य इलाके में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पोस्ट ऑफिस के सामने एक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। हादसा इतना अचानक था कि मौके पर मौजूद लोग घबरा गए। डंपर के पलटते ही सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर तेज रफ्तार में था, तभी चालक का संतुलन बिगड़ गया। डिवाइडर पर चढ़ने के बाद डंपर पलट गया, जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि डंपर चालक को हल्की चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से डंपर को हटाने की कार्रवाई जारी है और यातायात को धीरे-धीरे सुचारू किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

15
737 views