
बालिका विद्यालय पूनमनगर में केरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का आयोजन
जैसलमेर।(सी आर देवपाल म्याजलार)।
चाइल्ड फंड इण्डिया द्वारा ओलम फुड इंग्रेडिएंट्स के सहयोग से केरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनम नगर में किया गया। इसमें कक्षा 11 व 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान सीनियर फील्डऑफिसर मुकेश सिंघल ने कैरियर के विभिन्न विकल्पों उच्च शिक्षा के रास्तों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ सरल शब्दों में बच्चों युवाओं तक पहुंचाई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए फील्ड कॉर्डिनेटर भीमाराम ने कहा कि केरियर काउंसलिंग की जरूरत क्यों है इससे अवगत कराया। सीनियर फील्ड कॉर्डिनेटर मुकेश सिंघल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिस क्षेत्र में केरियर बनाने की रूचि रखते है, उस दिशा में अगर आप सही समय पर सही मेहनत करेंगे तो निसंदेह सफलता आपको मिलेगी। मुकेश सिंघल ने यह भी कहा कि जैसलमेर में ग्रीन एनर्जी सोलर पावर सुजलॉन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां काम कर रही हे तो युवाओं को ग्रीन जॉब की तैयारी करनी चाहिए उसी कड़ी में ऐसे से आयोजन बच्चों को अपना लक्ष्य तय करके उस दिशा में मेहनत करने के अवसर प्रदान करते है। विद्यालय पीईईओ शैतान सिंह छात्रों को लक्ष्य के प्रति नियमित रूप से मेहनत करने के लिए अपनी बात रखी। उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही लक्ष्य तय करके उसको पाने के रास्तों की पहचान करके मेहनत करने पर अपने विचार रखे। विद्यालय स्टाफ तुलछ सिंह ओर भीम सिंह विक्रम सिंह ने कहा कि मंगलवार की काउंसलिंग विद्यार्थियों को दुविधा और कंफ्यूजन से बचाएगी। स्कूल पढ़ाई के बाद कौनसे कोर्स अच्छे रहेंगे इस पर आपकी समझ बनेगी। इन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में बच्चों को करियर परामर्श की आवश्यकता है।
इस दौरान बच्चों ने केरियर से जुड़े कई सवाल पूछे। कक्षा 12 की कविता कंवर छात्रा ने पूछा कि मैं आगे चलकर कलेक्टर बनना चाहती है आगे किस तरह से तैयारी करूं ? इस पर काउंसलर ने बताया कि 12वीं के बाद कलेक्टर बनने के लिए सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी होगी। फिर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करे। इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार जैसे तीन चरण होते हैं। परीक्षा में सफल होने और भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चुने जाने पर आपको लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण से गुजरना होगा।प्रशिक्षण के बाद प्रमोशन और अनुभव के आधार पर आपको कलेक्टर के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। छात्र जोगेंद्र नागल ने पूछा कि मैं मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहुंगा 12 के बाद क्या करू? जिस पर काउंसलर ने कहा कि 12वीं के बाद मेडिकल लाइन में जाने के लिए, आपको विज्ञान जीवविज्ञान के साथ से 12वीं कक्षा पास करनी होगी फिर आप अपनी रुचि के अनुसार नीट जैसी प्रवेश परीक्षा देकर एमबीबीएस या अन्य मेडिकल कोर्स जैसे कि बीडीएस बीएएमएस बीपीटी बीएससी नर्सिंग बीफार्मा कर सकते हैं। युवा समूह से सोनिया कंवर और पूजा कंवर ने पूछा कि मैं कपड़ों के डिजाइन क्षेत्र केरियर बनाया चाहती हू क्या करू? इस पर काउंसलर कहा कि कपड़ों के डिज़ाइन क्षेत्र में करियर बनाने के लिए 12वीं के बाद फैशन डिज़ाइन में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना होगा जिसमें आप स्केचिंग और पैटर्न-मेकिंग जैसी तकनीकें सीखेंगे। ऑनलाइन उपस्थिति जैसे ब्लॉग या सोशल मीडिया बनाना भी सहायक होता है, और आपको नवीनतम रुझानों से अपडेट रहना होगा। काउंसलिंग कार्यक्रम में बच्चों ने अपने बेहतर केरियर के लिए कई सवाल पूछे जिनका सरल भाषा में जवाब दिया गया।
इस कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनम नगर पीईईओ शैतान सिंह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य तुलछ सिंह शारिरिक शिक्षक विक्रम सिंह भीम सिंह आदि स्टाफ उपस्थित रहे चाइल्ड फंड से मुकेश सिंघल और भीमाराम परिहार विक्रम सिंह बारी और सीएलसी प्रभारी ममता गोयल वॉलेंटियर पूजा उपस्थित रहे।