
पत्रकार रितेश बने बरही विस के सांसद मीडिया प्रतिनिधि, पत्रकारों ने दी बधाई
रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा
बरही। स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल ने प्रेस क्लब बरही के वरिष्ट पत्रकार रितेश कुमार को बरही विधानसभा क्षेत्र का सांसद मीडिया प्रतिनिधि मनोनीत किया है। इस नियुक्ति से प्रेस क्लब बरही सहित क्षेत्र के पत्रकार जगत में खुशी की लहर है। उनकी नियुक्ति पर प्रेस क्लब बरही के अध्यक्ष अनुज यादव, मन्नान वारसी, अनुज सिंह, राकेश रौशन, धनंजय कुमार, नितेश कुमार, जयदीप कुमार सिन्हा, कुमार यदुवंशी सहित बरही अनुमंडल पत्रकार परिषद के वरिष्ठ पत्रकार जावेद इस्लाम, राजदेव गुप्ता, अमित सोनी सहित अन्य पत्रकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा सांसद श्री जायसवाल के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर रितेश कुमार ने कहा कि सांसद मीडिया प्रतिनिधि की जिम्मेदारी मिलना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि संगठन और क्षेत्र की जनसमस्याओं को निष्पक्षता के साथ सांसद तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। पत्रकार साथियों के सहयोग को प्रेरणादायी बताते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पारदर्शिता, सकारात्मक संवाद और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। उन्होंने सभी वरिष्ठ पत्रकारों और साथियों का आभार जताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से वे अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से करने की बात कही ।