logo

काशीपुर में तेंदुओं की दहशत: आबादी वाले इलाकों में बढ़ी आवाजाही, वन विभाग अलर्ट #upendrasingh

काशीपुर - कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे काशीपुर क्षेत्र में तेंदुओं की बढ़ती आवाजाही ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वन विभाग के अनुसार शहर और आसपास के क्षेत्रों में नौ से अधिक तेंदुए सक्रिय बताए जा रहे हैं। अब तक चार तेंदुओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद दहशत का माहौल बना हुआ है।
लगातार पालतू और लावारिस कुत्तों को तेंदुओं द्वारा शिकार बनाए जाने की घटनाओं के बाद वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने विशेष रूप से बच्चों पर नजर रखने, शाम के समय अकेले बाहर न निकलने और समूह में आवागमन करने की अपील की है।

इन इलाकों में तेंदुओं की ज्यादा सक्रियता
गोविषाण टीला, चैती मंदिर क्षेत्र, कुंडेश्वरी रोड, साईधाम कॉलोनी, जसपुरखुर्द, मानपुर, कुमाऊं कॉलोनी सहित कई इलाकों में तेंदुओं के दिखाई देने की लगातार सूचनाएं मिल रही हैं। शाम ढलते ही तेंदुओं की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, जिससे स्थानीय लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई मोहल्लों में बच्चों को अकेले बाहर भेजना बंद कर दिया गया है।

चार तेंदुओं का रेस्क्यू, पिंजरे बढ़ाए
वन विभाग की टीम ने गोविषाण टीला क्षेत्र के पास पिंजरे लगाकर अब तक चार तेंदुओं को पकड़कर फाटो रेंज के जंगल में छोड़ा है। अन्य तेंदुओं की पकड़ के लिए प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त पिंजरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त भी बढ़ा दी गई है।

आबादी की ओर बढ़ रहे तेंदुए
तराई पश्चिमी वन प्रभाग का यह इलाका कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार सीटीआर में बाघों की संख्या बढ़ने के कारण तेंदुए जंगल से बाहर निकलकर शिकार की तलाश में मानव बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि इंसान और वन्यजीवों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

क्षेत्रवासियों की चिंता
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेंदुओं की मौजूदगी से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।

गोविषाण टीला, द्रोणासागर निवासी पंडित विष्णु गोस्वामी ने बताया कि इलाके में आए दिन तेंदुआ दिख जाता है, जिससे दहशत बनी रहती है।

विनायक कॉलोनी निवासी गगन विनायक ने कहा कि हाल ही में तेंदुआ एक कुत्ते को उठाकर ले गया, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई, लेकिन भय का माहौल बरकरार है।
मानपुर निवासी विनोद कुमार के अनुसार ढेला नदी पास होने की वजह से शाम के समय तेंदुओं की आमद रहती है और कई बार गाय व कुत्ते उनका शिकार बन चुके हैं।
वहीं कुमाऊं कॉलोनी निवासी बृजपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई है, हालांकि अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है।

वन विभाग की अपील
काशीपुर रेंज के रेंजर देवेंद्र सिंह रजवार ने बताया कि गश्ती दल बढ़ा दिए गए हैं और तेंदुओं की लोकेशन पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, शाम के समय अनावश्यक बाहर न निकलें और तेंदुआ दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचना दें।
वन विभाग का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

3
80 views