logo

सिपाहियों को गोली मारने की धमकी देने का ऑडियो वायरल, चौक कोतवाली इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप

शाहजहांपुर। जनपद की चौक कोतवाली से जुड़ा एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार पर अपने ही सिपाहियों से अभद्र भाषा में बात करने और गोली मारने की धमकी देने के आरोप लग रहे हैं। वायरल हुए दो अलग-अलग ऑडियो क्लिप में इंस्पेक्टर सिपाहियों को गालियां देते और तुरंत थाने पहुंचने का दबाव बनाते सुनाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह मामला अजीजगंज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही गौरव और संजीव कुमार से जुड़ा है। दोनों सिपाहियों पर अवैध वसूली के आरोप लगने के बाद इंस्पेक्टर ने उन्हें थाने बुलाया था, लेकिन समय पर न पहुंचने से नाराज होकर उन्होंने फोन पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया।

ऑडियो में धमकी और गाली-गलौज
पहले ऑडियो में इंस्पेक्टर सिपाही से कहते सुनाई दे रहे हैं— “एक मिनट में यहां आ जा, वरना गाड़ी घर पर खड़ी कर दूंगा। पीआरवी भेजकर मोहल्ले में ड्रामा कराऊंगा।”
वहीं, दूसरे ऑडियो में इंस्पेक्टर कथित तौर पर कहते हैं यहां आ जा, वरना गोली मार दूंगा।

हालांकि, यह ऑडियो कितने दिन पुराने हैं, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

अवैध वसूली की शिकायत का दावा
इस मामले में चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार का कहना है कि दोनों सिपाहियों के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त हुई थी। उसी के संबंध में उन्हें थाने बुलाया गया था, लेकिन वे समय पर नहीं पहुंचे।

एसपी बोले— शिकायत मिलने पर होगी जांच
वहीं, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि फिलहाल उनके पास इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है और न ही ऑडियो की आधिकारिक जानकारी है। यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो को लेकर पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या मामले की औपचारिक जांच शुरू होती है या नहीं।

0
0 views