logo

दावोस 2026: महाराष्ट्र में शिप बिल्डिंग सेक्टर को बड़ा निवेश

रत्नागिरी सूत्र
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, दावोस 2026 के दौरान महाराष्ट्र सरकार और योमैन मरीन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत राज्य में शिप बिल्डिंग सेक्टर में कुल 1050 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
इस परियोजना से लगभग 1575 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है। प्रस्तावित निवेश कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी जिले में किया जाएगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर धनंजय मिश्रा की उपस्थिति में MoU पर हस्ताक्षर हुए। राज्य सरकार ने इसे समुद्री उद्योग के विस्तार और रोजगार सृजन की दिशा में अहम कदम बताया है।

24
1018 views