logo

सोफिया कुरैशी मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, मध्य प्रदेश सरकार को 14 दिन की मोहलत


नई दिल्ली। सूत्र

कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज कड़ा रुख अपनाया। शीर्ष अदालत ने मध्य प्रदेश सरकार को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि वह 14 दिनों के भीतर यह तय करे कि संबंधित मंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी जाएगी या नहीं।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया कि मामले में दी गई माफी को स्वीकार नहीं किया गया है। अदालत ने टिप्पणी की कि जांच पूरी होने के बावजूद अब तक अभियोजन की अनुमति पर फैसला न होना गंभीर विषय है। कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि वह इस पूरे मामले में अपना निर्णय लेकर रिपोर्ट पेश करे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह मामला एक बार फिर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का केंद्र बन गया है। अदालत ने संकेत दिया कि तय समयसीमा के भीतर निर्णय न होने पर सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
अब इस मामले की अगली सुनवाई राज्य सरकार की रिपोर्ट दाखिल होने के बाद होगी।

60
4138 views