बरेली : फरीदपुर में किस्तों के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, अधिवक्ता का भाई बना निशाना,
बरेली उई: फरीदपुर में किस्तों के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, अधिवक्ता का भाई बना निशाना, गांव में तनाव थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम नवादा बिलसंडी में सोमवार शाम समय लगभग 7:00 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय योगेश यादव के रूप में हुई है, जो स्थानीय अधिवक्ता मनोज यादव का छोटा भाई था। ग्रामीणों के मुताबिक, योगेश का कुछ लोगों से किस्तों के लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।