logo

बसंत पंचमी कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर कुरूद

कुरूद :- सरस्वती शिशु मन्दिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मे 23 जनवरी 2026 शुक्रवार प्रात: 11बाजे बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा का कार्यक्रम रखा गया है प्रथम मां विद्यादायनि शारदा सरस्वती पूजा, हवन एंव विद्यारंभ संस्कार होना है जिसमे सभी गणमान्यजन, पालक,अभिभावक शिशु मन्दिर समिति सदस्यो की सहभागिता मे कार्यक्रम आयोजन होगा ,जो भैया बहिन आगामी सत्र शिक्षा अध्ययन करना चाहते है वे शिशु मंदिर मे जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं जिससे उनका विद्याप्रारंभ संस्कार किया जायेगा उक्त तिथि मे सभी बधुजन समिलित होगे!

8
713 views