logo

अखिल भारत हिन्दू महासभा प्रदेश कोर कमेटी अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला के निवास पर हुई बैठक

(पिलानी) अखिल भारत हिन्दू महासभा की प्रदेश कोर कमेटी अध्यक्ष डॉ राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला के पिलानी निवास पर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार पूनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार सुरा, झुन्झुनू जिला अध्यक्ष सुनील कुमार पूनिया, झुन्झुनू कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र योगी के साथ मिटिंग हुई प्रदेश महामंत्री भागीरथ सिंह पिलानिया से वीडियोकॉल पर बात की। डॉ राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला ने राजस्थान में संगठन को ओर मजबूत करने करने के लिए काफी सुझाव दिए व साथ ही हिंदुत्व के लिए सभी जिलों में तहसील गांव ढाणी तक संगठन को प्रचार प्रचार पर बल दिया गोमाता की हो रही दुर्दशा पर विशेष विचार करने ओर केंद्र व राज्य सरकार से ज्यादा से ज्यादा गौशाला खुलवाने के लिए सहयोग की मांग रखी। इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने गौशालाओं के लिए जो अनुदान रोक रखा है यह गौवंश के साथ सौतेला व्यवहार जैसा है। सनातन धर्म की वाहक है गौवंश इसलिए सनातन की रक्षार्थ गौवंश को बचाना होगा।

0
0 views