logo

सिंदरी में श्रद्धापूर्वक सुंदरकांड पाठ, बड़ी संख्या में गणमान्य लोग हुए शामिल

सिंदरी: सिंदरी के जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा मंगलवार को अपने आवास बी.आई.टी. परिसर के एसएफ /03 में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। कार्यक्रम में सिंदरी क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। सुंदरकांड पाठ सुबह लगभग 11 बजे से दोपहर लगभग 3:30 बजे तक संपन्न हुआ, जिसके पश्चात प्रसाद वितरण एवं सामूहिक (कुटुंब) भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आगंतुकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर पुण्य के भागी बने एवं ऐसे कार्यक्रम की आनेवाले दिनों में अपेक्षा की । मौके पर बी.आई.टी. निदेशक पंकज रॉय, रोकी सिंह, नरेंद्र शर्मा, मनोज मिश्रा, अरविंद पाठक, रंजना शर्मा, राघव तिवारी, बृजेश सिंह, राकेश तिवारी, कौशल सिंह, इंद्र मोहन सिंह, गणपति बाउरी, कमल देव सिंह, सतेंद्र सिंह, अनिरुद्ध सिंह, मर्सी रोजा, शंपा सिल,गार्गी सिंह , अजय कुमार, अविनाश सिंह, भाई दा, सुरेश प्रसाद, मदन प्रसाद, पवन शर्मा, रंजय सिंह, अनूप सिंह उर्फ डेविड सिंह, डॉ शिव शंकर साव एवं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। आयोजन ने पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया।

48
4431 views