महंगे भावों से सर्राफा बाजार सन्नाटे की कगार पर
महंगे भावों से सर्राफा बाजार सन्नाटे की कगार परअयोध्या।सोने-चांदी के दामों में लगातार हो रही भारी बढ़ोतरी से सर्राफा बाजार गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। वर्तमान में सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं, जिसके चलते आम ग्राहकों की खरीदारी लगभग ठप हो गई है।शहर के एक सर्राफा व्यापारी सागर सोनी का कहना है कि ऊंचे भावों के कारण शादी-विवाह और पारंपरिक खरीदारी पर सीधा असर पड़ा है। ग्राहक भाव गिरने की उम्मीद में खरीदारी टाल रहे हैं, जिससे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। कई छोटे व्यापारी दुकान का खर्च, स्टाफ और पूंजी फंसने की समस्या से जूझ रहे हैं।व्यापारियों के अनुसार यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में सर्राफा व्यवसाय पर गहरा संकट खड़ा हो सकता है और अनेक छोटे दुकानदारों के सामने कारोबार बंद करने की नौबत आ सकती है। सर्राफा व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि सोने-चांदी के दामों को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि बाजार में फिर से रौनक लौट सके।