logo

जनवरी को यूपी में एक साथ सायरन, अचानक अंधेरे को लेकर लोगों में सवाल

लखनऊ।
23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक साथ सायरन बजने और अचानक अंधेरा होने की खबरों ने लोगों में भ्रम और डर का माहौल पैदा कर दिया। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई लोगों ने इसे प्रशासन की किसी गुप्त तैयारी से जोड़कर देखा, तो कुछ ने इसे जनता को डराने वाला कदम बताया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रदेश भर में एक साथ सायरन बजाए जाएंगे और बिजली बंद कर दी जाएगी। हालांकि प्रशासन की ओर से इसे लेकर कोई स्पष्ट और समय पर जानकारी सामने न आने से लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बिना स्पष्ट सूचना के इस तरह की गतिविधियां जनता में डर और अफवाह फैलाती हैं। उनका कहना है कि अगर यह कोई मॉक ड्रिल या प्रशासनिक अभ्यास है, तो सरकार को पहले ही साफ-साफ जानकारी देनी चाहिए थी।
वहीं आम नागरिक सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक साथ सायरन और अंधेरे की जरूरत क्यों पड़ी और इसका उद्देश्य क्या है। लोग सरकार से पारदर्शिता और स्पष्ट जवाब की मांग कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की अफवाह और डर से बचा जा सके।
फिलहाल 23 जनवरी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और सभी की निगाहें सरकार व प्रशासन की आधिकारिक प्रतिक्रिया पर टिकी हुई हैं।

12
428 views