आखिरकार हटाए गए अयोध्या के सीएमओ डा सुशील बनियान
बिग ब्रेकिंग अयोध्या। आखिरकार हटाए गए अयोध्या के सीएमओ डा सुशील बनियान। लापरवाही और ओवरडोज से हुई एक महिला की मौत के आरोप के चलते सीएमओ डा बनियान की कार्यप्रणाली पर लगातार उठ रहे थे सवाल। अयोध्या के निर्मला, सोना और हर्षण हृदय संस्थान नामक हॉस्पिटलों के डाक्टरों की लापरवाही की करनी थी सीएमओ को जांच। लखनऊ के चौधरी क्लीनिक और मैक्स हॉस्पिटल की भी करनी थी सीएमओ को जांच। सीएमओ डा सुशील बनियान ने सिर्फ निर्मला हॉस्पिटल के विरुद्ध कार्रवाई कर बाकी हॉस्पिटल संचालकों को किया था जांच में इग्नोर। सभी पांच हॉस्पिटलो की जांच होना क्यों है जरूरी न्यूज वन इंडिया ने बताया था अपने दर्शकों को। न्यूज 1 इंडिया की खबर के आधार पर अयोध्या प्रशासन एवं इंटेलीजेंस अफसरों ने स्वास्थ्य भवन को भेजी थी संयुक्त जांच रिपोर्ट। जांच रिपोर्ट के मिलते ही सीएमओ डा सुशील बनियान को गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद से हटाया। सीएमओ के विरुद्ध रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव ने भी किया था पत्राचार लगाए थे कई गम्भीर आरोप।