logo

1 महीना 10 दिन काम किया फिर भी नहीं मिली सैलरी

लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां सीतापुर के एक प्राइवेट कर्मचारी का कहना है कि वह इस सिक्योरिटी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य कर रहे थे इनको अचाक घर जाना पड़ा तो कंपनी ने इनको नौकरी से ही निकाल दिया साथ ही जब इन्होंने अपने पैसे की बात की तो बोलने लगे 2 दिन में मिल जायेगा तब ये कंपनी के चक्कर काट रहे हैं लेकिन इनको पैसा नहीं मिल पाया है साथ ही इनका कहना है कि अब तो वो लोग फोन भी नहीं उठाते...
कहते हैं कि मजदूर की मजदूरी उसका पसीना सूख जाने से पहले मिल जानी चाहिए, लेकिन यह कहावत भारत जैसे देश में फैल होती दिख रही है।इस मामले को देखते ही हमारे रिपोर्टर विनीत शर्मा ने तुरंत संज्ञान में लिया और उम्मीद है जल्द ही हम इनका पैसा दिलाने में कामयाब होंगे..
विनीत शर्मा

27
669 views