
बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर किया जागरुक आंगनवाड़ी स्तर पर किया गया जागरूकता एवं संगीत कार्यक्रम
आगरा । स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयुष्मान ट्रस्ट संस्था के द्वारा आंगनवाड़ी स्तर पर बच्चों, महिलाओं एवं आस पास के लोगो के लिए एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मानसिक स्वास्थ्य की महत्वता को समझाते हुए उपस्थित बच्चों एवं उनके माता-पिता से विभिन्न विषयों पर संवाद किया गया।
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. पियूष जैन ने बताया कि सेमिनार में बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली गई तथा उनके टीकाकरण की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। अभिभावकों को आवश्यक परामर्श एवं सुझाव दिए गए, जिसमे सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर एवं ख़ुशी खुशी प्रतिभाग किया, इसके अतिरिक्त बच्चों को दंत स्वच्छता (टीथ क्लीनिंग) के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा दांतों को सही तरीके से साफ करने की विधि का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया।
आयुष्मान ट्रस्ट के द्वारा विगत कई समय से समाज के सभी वर्गों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के तहत नगला हवेली स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में संस्था के द्वारा विगत दस दिन में यह दूसरी सामाजिक गतिविधि संपन्न कराई गयी।
गतिविधि के तहत बच्चो से सवाल जवाब किये गए, उनको पेंटिंग कराई गयी, बच्चो के लिए संगीत एवं डांस का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसे सभी के द्वारा अत्यंत पसंद किया गया।
संस्था के सदस्य संजय अग्रवाल द्वारा बच्चों को बांसुरी पर राष्ट्रीय गान भी सुनाया गया, बच्चो को पेंटिंग प्रतियोगिता के बाद पुरुस्कार में कलर पेन्सिल, सर्दियों से बचाव के लिए मोजे, जलपान भी दिया गया।
संस्था की तरफ से संजय अग्रवाल, लिल्ली अग्रवाल, पल्लवी चड्ढा,अमित यादव, दीपा अग्रवाल, अमित अग्रवाल, आमिर जी, डॉ रचना सिंह आदि पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उत्साह के साथ कार्यक्रम संपन्न किया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित इस जागरूकता गतिविधि की आगनवाड़ी केंद्र के स्टाफ एवं उपस्थित अभिभावकों द्वारा सराहना की गई और इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सराहनीय एवं प्रेरणादायक पहल बताया गया।
आयुष्मान संस्था के सदस्यों ने भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम जारी रखने की जानकारी प्रदान की गई।