logo

(लखनऊ) रेहान अली का राजनैतिक सफर.

(लखनऊ) रेहान अली एक सामाजिक कार्यकर्ता व राजनेता है रेहान अली का जन्म सन 2001 में ग्राम पंचायत जवन पोस्ट रामपुर गढ़वां जिला उन्नाव में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनकी प्रारंभिक शिक्षा अपने ही गांव जवन से सरकारी स्कूल से की बाद में आगे का पढ़ाई रहीमाबाद और उन्नाव जिला से पूरी हुई.. रेहान स्कूल के दौरान ही राजनीतिक पार्टियों में जुड़े और अब रेहान अली सर्व समाज नागरिक सेवा समिति रजि. संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रवक्ता है. रेहान अली को सामाजिक कार्यों के लिए पुरस्कार डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अवॉर्ड, डॉ B.R. Ambedkar सोशल अवॉर्ड 2025 मिले और रेहान अली को सम्मानित किया गया. रेहान अली कहते है देश सर्वोपरी है. जय हिन्द

9
1170 views