logo

दावोस में एआई आधारित प्रोटीन नवाचार पर शिरू कंपनी के साथ सहयोग कि संभावनाओं पर हुई चर्चा

दावोस में एआई आधारित प्रोटीन नवाचार पर शिरू कंपनी के साथ सहयोग की संभावनाओं पर हुई चर्चा

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम–2026 के दौरान दावोस में प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह ने एआई आधारित प्रोटीन नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी शिरू की सीईओ एवं संस्थापक डॉ. जैस्मिन ह्यूम के साथ सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

चर्चा में उन्नत प्रोटीन नवाचार, कृषि-आधारित इनपुट्स और अनुप्रयुक्त अनुसंधान पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में शिरू के एआई-संचालित प्रोटीन खोज एवं डिज़ाइन प्लेटफॉर्म की जानकारी दी गई, जिसके माध्यम से उद्योगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले, सीधे उपयोग योग्य प्रोटीन अवयव विकसित किए जाते हैं। कंपनी ने बताया कि उसके पोर्टफोलियो में लगभग 77 प्रतिशत प्राकृतिक प्रोटीन शामिल हैं। उसके पास तकनीक लाइसेंसिंग और वैश्विक स्तर पर विस्तार योग्य, पूंजी-कुशल उत्पादन मॉडल की मजबूत क्षमता भी है।

शिरू की सीईओ ने मुख्य रूप से खाद्य क्षेत्र में इन नवाचारों के उपयोग की जानकारी साझा की। साथ ही सौंदर्य प्रसाधन और स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी इनके संभावित उपयोग पर प्रकाश डाला। बैठक में कंपनी के वैश्विक व्यावसायिक नेटवर्क और साझेदारी-आधारित मॉडल पर भी चर्चा हुई, जिसमें यूरोपीय संघ, कनाडा, लैटिन अमेरिका, एशिया (थाईलैंड सहित) और भारत जैसे प्रमुख बाजार शामिल हैं।

Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India Jansampark Madhya Pradesh #MPAtDavos,

62
1295 views