logo

झूठें दुष्कर्म /बलात्कार कें केस में सुभाष विश्वकर्मा मऊगंज जिले में गिरफ्तार शासन से न्याय की गुहार विश्वकर्मा परिवार

मऊगंज जिले मध्य प्रदेश का एक मामला सामने आया है जो 22 अप्रैल 2025 को समय 8:30 बजे रात की घटना है काजल काचेर मऊगंज थाने में जाकर आरोप लगाया की सुभाष विश्वकर्मा और उसकी चाची मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किये तो मऊगंज थाना द्वारा कार्रवाई की गई चाची को जेल भेजा गया था और फरारी काटने वाले सुभाष विश्वकर्मा को तारीख 16 जनवरी 2026 को मऊगंज थानेदार गठित टीम द्वारा नागपुर में गिरफ्तार कर लिया गया जब सुभाष विश्वकर्मा को दिनांक 17 जनवरी 2026 को मऊगंज थाना लाया गया फिर उससे पूछा गया तो पुलिस के सामने सुभाष ने बयान में बताया है कि चाहे मुझे प्रशासन द्वारा फांसी दे दी जाए मगर काजल काचेर में मुझ पर झूठा आरोप लगाया है * फिर पुलिस प्रशासन द्वारा पूछा गया तो फिर आप 9 महीने छिप कियू रहे थे तो सुभाष द्वारा बताया गया कि मेरी मोबाइल की किस्त बाकी थी और मेरी बाइक की किस्त बाकी थी इस कारण से मैं घर में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था लोन का किस्त जमा करने के लिए मैं पुलिस प्रशासन के डर से की जेल चला जाऊंगा इसलिए छुप गया था जो मऊगंज जिले के मऊगंज थाना द्वारा अभी भी जांच चालू है और सुभाष विश्वकर्मा को उम्मीद है कि उचित न्याय होगा क्योंकि सुभाष विश्वकर्मा का कहना है कि हमारे ऊपर झूठा आरोप लगा है जो हमारे जीवन जीने में के लिए हानिकारक है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान के मुताबिक मेरी मदद जरूर होगी, हमारा भारत देश का कानून हमारी मदद करेगा क्योंकि मैंने गलत नहीं किया है मेरी मेडिकल रिपोर्ट और डीएनए रिपोर्ट से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और सच्चाई सामने आएगी उम्मीद सुभाष विश्वकर्मा को पूरी तरह से न्याय मिलेगा जो झूठी कार्रवाई उसके ऊपर की गई है न्याय की गुहार है भारत सरकार द्वारा जनहित में जारी अभी भी मऊगंज जिले के मऊगंज थाना द्वारा इस मामले की जांच जारी है

12
4044 views