logo

शिकोहाबाद में स्कूटी–डंपर की टक्कर से पूर्व प्रधानाचार्य व शिक्षिका का निधन

फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद नगर में सोमवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे में शिक्षा जगत से जुड़े दंपति की दर्दनाक मृत्यु हो गई। एटा चौराहे पर स्कूटी और डंपर की टक्कर में ए.के. इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह यादव एवं उनकी पत्नी बी.डी.एम. कॉलेज की पूर्व शिक्षिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दंपति स्कूटी से कहीं जा रहे थे, तभी एटा चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।
इस दुखद घटना से शिकोहाबाद नगर में शोक की लहर दौड़ गई। शिक्षा जगत, विद्यार्थियों, सहकर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोग उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, सरल और समाजसेवी शिक्षाविद् दंपति के रूप में याद कर रहे हैं।

नगरवासियों ने प्रशासन से एटा चौराहे पर यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

6
686 views