logo

पलिया में रेलवे की लापरवाही से बड़ा हादसा टला, जर्जर पोल ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिरा


पलिया कलां (लखीमपुर खीरी)।
पलिया में रेलवे विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। लंबे समय से जर्जर हालत में खड़ा रेलवे फाटक का एक तरफ का पोल अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गिर गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलवे फाटक का पोल काफी समय से टूटा और कमजोर अवस्था में था, लेकिन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। घटना के बाद जब स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही की बात कही तो मौके पर मौजूद संतकुमार नामक एक कर्मचारी जनता से बहस पर उतर आया और उल्टा ट्रैक्टर चालक को ही हादसे का जिम्मेदार ठहराने लगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि रेलवे विभाग समय रहते जर्जर पोल को बदल देता तो यह हादसा टल सकता था। लोगों ने आरोप लगाया कि रेलवे विभाग अक्सर अपनी गलतियों को छिपाने का प्रयास करता है और आम जनता को दोषी ठहराता है।
जानकारी मिली है कि इससे पहले भी इसी रेलवे फाटक पर विभाग की मनमानी का मामला सामने आ चुका है। कुछ दिन पूर्व एक ट्रक का शायद एक्सल टूट जाने से वह एक तरफ झुक गया था। उसी दौरान ट्रेन आने का समय हो गया, जिससे करीब आधा घंटा तक ट्रेन लेट रही। इस पर रेलवे विभाग ने अपनी खामी स्वीकारने के बजाय ट्रक को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी थी, जबकि फाटक पर सड़क की हालत बेहद जर्जर है और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इन्हीं गड्ढों के कारण ट्रक का एक्सल टूटने की बात कही जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने यह भी आरोप लगाया कि रेलवे विभाग फाटक के दोनों ओर जरूरत से ज्यादा ऊंचे ब्रेकर बनवा देता है, जो आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। लोगों का सवाल है कि जब ट्रेन आने से पहले फाटक बंद कर दिया जाता है, तो फिर ऊंचे ब्रेकर बनाने की क्या आवश्यकता है।
उधर, स्टेशन मास्टर एस.के. पाल ने बताया कि पोल टूटने के मामले को गंभीरता से लिया गया है और संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

0
0 views