
पलिया तहसील का कंबल प्रकरण तूल पर, अधिवक्ता व लेखपाल संघ आमने-सामने
निर्जेश मिश्र
18/01/2026
पलियाकलां-खीरी। बीती 14 जनवरी को पलिया तहसील में सामने आया कंबल प्रकरण अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर अधिवक्ता और लेखपाल संघ आमने-सामने आ गए हैं। लेखपाल संघ की ओर से पलिया कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर पलिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप मेनरो सहित 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।
बताया जाता है कि 14 जनवरी की देर शाम करीब 7 बजे पलिया तहसील परिसर से एक ई-रिक्शा पर गरीबों में वितरण के लिए रखे गए कंबल लादकर ले जाए जा रहे थे। इतनी देर शाम तहसील से कंबल ले जाए जाने की बात पलिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को संदिग्ध लगी। उन्हें आशंका हुई कि गरीबों में बांटने के लिए आए कंबलों को बाहर बेचने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा है। इस पर वे मौके पर पहुंचे और कंबलों का कथित बंदरबांट होने से बचा लिया।
अध्यक्ष ने पूरे मामले की सूचना फोन के माध्यम से उपजिलाधिकारी को भी दी। आरोप है कि इस दौरान एसडीएम ने उनसे अभद्र भाषा में बात की। अध्यक्ष द्वारा कंबल प्रकरण उजागर करने से लेखपाल संघ के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रदीप मेनरो के साथ अभद्रता की। आरोप यह भी है कि लेखपाल संघ की ओर से अध्यक्ष पर शराब पीने जैसे आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया।
आज सोमवार को इस पूरे प्रकरण को लेकर पलिया तहसील परिसर में सभी अधिवक्ता एकत्र हुए। अधिवक्ताओं ने कंबल प्रकरण पर विस्तार से चर्चा करते हुए आगे की रणनीति तैयार की। अधिवक्ता संघ ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। इस मामले को लेकर आज लखीमपुर-खीरी के सभी अधिवक्ता जिलाधिकारी के पास पहुंचे और ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। पलिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप मेनरो ने बताया कि आज अधिवक्ता संघ द्वारा पलिया कोतवाली में भी तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी, लेकिन अधिवक्ता संघ की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उनका कहना है कि पलिया थानाध्यक्ष द्वारा बताया कि उच्चाधिकारियों की अनुमति मिलने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जा सकेगा।