
संकल्प से समाधान अभियान के निमाड़ी गीत का विमोचन
खरगोन । जिला प्रशासन द्वारा संकल्प से समाधान अभियान (12 जनवरी से 31 मार्च 2026) के प्रचार-प्रसार के लिए निमाड़ी गीत “भाई-बईण, काका-काकी, आओ रे आओ... अच्छी-अच्छी योजना न को लाभ उठाओ” की सीडी का विमोचन समय सीमा की बैठक में किया गया।
गीत के संयोजक एवं तकनीकी सहायक जिला पंचायत नीरज अमझरे ने बताया कि जिले के साहित्यकार हरीश दुबे द्वारा इसके बोल लिखे गए हैं। गीत में मुखड़े के साथ तीन अंतरे शामिल हैं एवं शिविरों की तिथियों की उद्घोषणा भी मध्य में की गई है। इसमें विकसित मध्यप्रदेश अभियान की जानकारी, सुशासन-स्वराज एवं ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ की थीम को समाहित किया गया है। जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चार चरणों में शिविर आयोजित हो रहे हैं। अधिक से अधिक हितग्राहियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए इस गीत के माध्यम से पूरे जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर भव्या मित्तल, अपर कलेक्टर रेखा राठौड़, सहायक कलेक्टर जमादार फरहान इरफान, संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, एसडीएम वीरेंद्र कटारे, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ राजेश शाक्य एवं अन्य जिला अधिकारियों ने गीत का विमोचन किया।