logo

गुम मोबाइल लौटाकर फुनगा चौकी ने कायम की भरोसे की मिसाल

अनूपपुर।

पुलिस की सतर्कता और संवेदनशील कार्यप्रणाली का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। दिनांक 19 जनवरी 2026 को आवेदक गणेश सिंह पिता संतोष सिंह, निवासी पयारी क्रमांक–1, चौकी फुनगा का ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन, जो 13 जनवरी 2026 की शाम को गुम हो गया था, पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया।
मोबाइल गुम होने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी फुनगा सोने सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में तत्काल कार्रवाई की गई। इस पूरी कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक कोमल अरजरिया,सायबर सेल एवं आरक्षक हर्षित गौतम की अहम भूमिका रही। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सतत प्रयासों के माध्यम से मोबाइल की तलाश कर उसे सुरक्षित रूप से बरामद किया।
मोबाइल वापस पाकर आवेदक ने फुनगा पुलिस का आभार व्यक्त किया। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस टीम की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत होता है।

2
328 views