logo

20 लाख की फिरौती के लिए घर पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार, पांच अब भी फरार


20 लाख की फिरौती के लिए घर पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाला बदमाश गिरफ्तार, पांच अब भी फरार
बारां | 19 जनवरी, 2026
बारां पुलिस ने शहर के मांगरोल दरवाजा इलाके में हुई सनसनीखेज फायरिंग के मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार, यह हमला 20 लाख रुपये की फिरौती न देने पर डराने और जान से मारने की नियत से किया गया था।
शाम के समय घर में घुसकर बरसाईं गोलियां
घटनाक्रम के अनुसार, 14 जनवरी की शाम करीब 7:00 बजे मांगरोल दरवाजा निवासी अबरार अहमद अपने घर पर थे। तभी कुछ हमलावरों ने उन्हें आवाज देकर नीचे बुलाया। जैसे ही अबरार ने दरवाजा खोला, बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अबरार ने तत्परता दिखाते हुए दरवाजा बंद किया, जिसके बाद बदमाशों ने गेट पर करीब 8-10 राउंड फायर किए। पीड़ित ने बालकनी से देखा कि दो मोटरसाइकिलों पर अमन बाबर, विक्की चोर, तिवारी बच्चा और शालू बाबर सहित कुल 6 लोग हथियारों के साथ फरार हो रहे थे।
विशेष टीम ने दी दबिश
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थानाधिकारी योगेश चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी शालू उर्फ शालू बाबर (27) निवासी श्रमिक कॉलोनी को धर दबोचा।
फिरौती के लिए बनाया था दबाव
पुलिस अनुसंधान में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने वारदात से पहले पीड़ित से 20 लाख रुपये की मांग की थी। मांग पूरी न होने और पीड़ित द्वारा धमकी को नजरअंदाज करने के कारण बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आदतन अपराधी है।
मुख्य बिंदु:
* गिरफ्तार आरोपी: शालू उर्फ शालू बाबर पुत्र कमाल हुसैन।
* फरार आरोपी: अमन बाबर, विक्की चोर, तिवारी बच्चा और दो अन्य की तलाश जारी है।
* पुलिस टीम: कार्रवाई में थानाधिकारी योगेश चौहान, उप-निरीक्षक मानसिंह, कांस्टेबल शिवम और रामकिशोर शामिल रहे।

15
582 views