logo

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड निवास में विधायकों ने की शिष्टाचार भेंट #upendrasingh

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी से आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में माननीय विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री दुर्गेश्वर लाल एवं श्री महेश जीना ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान राज्य और संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
भेंट के दौरान विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं, विकास योजनाओं की प्रगति, बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े मुद्दों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विषयों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास और आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से उत्तराखंड में विकास कार्यों को गति दी जा रही है और जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उत्तराखंड को विकास के नए आयामों तक पहुंचाया जाएगा और प्रदेश की जनता को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा।

0
35 views