
भगवत गीता का हुआ शुभारंभ भांवरकोल गाजीपुर
नौ दिवसीय महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
भांवरकोल, । कुंडेसर ग्राम में आज दिन सोमवार 19 जनवरी 2026 से नौ दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन कुंडेसर कृषि भवन के पास आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के रूप में हजारों की संख्या में महिला पुरुष और बच्चे सम्मिलित हुए।
महायज्ञ का शुभारंभ कन्या पूजन गज और अश्व पूजन के पश्चात 500 से अधिक कन्या और महिलाएं कलश लेकर कुंडेसर से हैदरिया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक परिक्रमा करने के पश्चात शेरपुर गंगा तट पर कलश लेकर पहुंची कलश भाराई से पहले गंगा पूजन किया गया उसके बाद कलश लेकर वापस यज्ञ मंडप में आया गया । क्रमशः पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, वेदी प्रतिष्ठा, अग्नि मंथन, अग्नि पूजन, यज्ञ पूर्णाहुति, मंडप पूजन एवं संत विदाई जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन 27 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
महायज्ञ में प्रतिदिन सत्संग एवं अमृत कथा का आयोजन होगा। कथा वाचन का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एवं सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक निर्धारित किया गया है। कथा वाचक के रूप में धर्मदूत, कथावाचक हरिप्रकाश स्वामी (वृंदावन) श्रद्धालुओं को कथा अमृत रसपान कराएंगे, जबकि यज्ञाचार्य के रूप में समपूर्णानंद सनातनी (चन्दन बाबा) यज्ञ संपन्न कराएंगे।
आयोजन समिति व ग्रामवासियों ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। आयोजन को लेकर गांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है कलश पूजन के बाद आज रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया है