logo

आयुष विभाग एवं हरियाणा आयोग के संयुक्त तत्वाधान से जिले में योग को जन-जन तक पहुंचाने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य


 
आयुष विभाग एवं हरियाणा आयोग के संयुक्त तत्वाधान से जिले में योग को जन-जन तक पहुंचाने और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फतेहाबाद जिले में सूर्य नमस्कार अभियान व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा हैं ।इस अभियान के अंतर्गत शहीद बाबा दीप सिंह नर्सिंग कॉलेज अहरवा, जिला फतेहाबाद में सूर्य नमस्कार का अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 450 विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला योग समन्वयक डॉ भारती चौहान द्वारा की गई। योग विशेषज्ञ ,अंबिका पांटा एवं योग सहायक ,श्रवण एवं पूजा द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को योग अभ्यास  करवाया गया। जिसमें विशेषकर सूर्य नमस्कार, कपालभाति क्रिया, अनुलोम विलोम ,  भ्रमरी प्राणायाम एवं ध्यान आदि की क्रियाएं शामिल थी।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर प्रवीण शर्मा ने बताया कि जिले के प्रत्येक गांव में सूर्य नमस्कार अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी विद्यालयों, विश्वविद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा ।

इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अनूप संधू एवं एम .डी. श्रीमती शरनदीप कौर ने आयुष विभाग की टीम का धन्यवाद करते हुए बताया कि आयुष विभाग की योग टीम द्वारा सूर्य नमस्कार अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की बहुत अच्छी पहल शुरू की गई है जिससे विद्यार्थियों एवं आमजन को बहुत लाभ मिल रहा है। तथा भविष्य में भी इस तरह के कैंप लगाने का आग्रह किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

15
955 views