logo

जलकर मकान का वृद्धि हो जाने के कारण नगर सीमा के अंतर्गत रहने वाले नागरिकों को हो रही है आर्थिक संकट,,, सुविधाएं अधूरी

छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम बने जीते पांच वर्षों से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन अभी तक लोगों को सुविधा एवं नगर निगम द्वारा मिलने वाली फैसिलिटी से लोगों को काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सिविल प्लांट में काम कर रही कंपनी ने शहर के अंतर्गत लोगों की दशा बदलती है ।
करोड़ों रुपए की आए जनरेट करने वाली नगर निगम और द्वारा की दृष्टि से कम की सुविधा वंचित हैं लोगों को 30 से 35% टैक्स एवं मकान टैक्स me वृद्धि हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर सुविधा है सम्मानित अधिकारी एवं पार्षद इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं

0
0 views