logo

श्रीमद् भागवत कथा में लिया वानप्रस्थ आश्रम की दीक्षा

सोजत - विगत सात दिनों से अनवरत चल रही श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम के समय सभी भक्तों की आँखें तब नम हो गई थी जब भक्त शिरोमणि श्री वचनाराम जी राठौर को वानप्रस्थ आश्रम की चादर ओढ़ा कर दीक्षा स्वामी श्री शरणा नंद जी महाराज (गोकुल) के द्वारा दी गई ।
संत श्री के सुपुत्र महेंद्र राठौर द्वारा भव्य आयोजन रख कर सभी नगरवासियों को स्वामी श्री गोविंद देव गिरी जी महाराज के मुखारविंद से भागवत का रसास्वादन करवाया गया । जिसमें ख्यातिप्राप्त संतो और बहुत से नेताओं ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया। आम घांची समाज सोजत ने भी अपने तन मन से सहयोग किया जिसके लिए महेंद्र राठौर ने सभी का आभार प्रकट किया ।

29
1361 views