logo

मजदूर के समस्याओ को लेकर प्रतापगढ़ में बैठक संपन्न

रिपोर्ट विकास वर्मा


प्रतापगढ़ ।। रेलवे ठेका मजदूर यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर संपन्न हुई । मजदूरों को समान काम का समान वेतन , रेलवे में ठेकेदारी प्रथा के अंतर्गत मजदूरों को अस्थाई से स्थाई करने पर चर्चा हुई। रेलवे ठेका मजदूर यूनियन के महामंत्री श्री बाबूलाल जी ने कहा कि हम सभी मजदूर 15 से 20 वर्षों से विभिन्न रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन पर काम कर रहे हैं। चाहे कितनी भी भीषण गर्मी हो या कड़ाके की सर्दी या बरसात का मौसम हम मजदूर नियमित रुप से बिना किसी रोक-टोक के ठेकेदारो और रेलवे अधिकारियों की देख रेख में कार्य कर रहे हैं।उदय रेल ट्रेक जो प्रतापगढ़ की कंपनी है और श्रम शक्ति मिर्जापुर की कंपनी है हमारे मजदूरो ने इसमें काम किया है। लेकिन करीब 6 महीने से वेतन नहीं मिला है और आज तक कोई भी सुविधा जो सरकार के द्वारा मिलती है नहीं मिली है।भारत सरकार द्वारा जारी सारे आदेशो का कागज अपने पास है। फिर भी हम मज़दूरों के बारे में कोई भी नहीं सोचता है। सरकार से हम विनम्र निवेदन करते हैं कि हम मजदूरों को न्याय दिलाने कि कृपा करे। बैठक को संबोधित करते हुए संजय पांडे जी ने कहा की हम लोगों ने श्री इंटरप्राइजेज जो लखनऊ की कंपनी है इस कंपनी में काम किए हैं लेकिन समय से वेतन नहीं देती है देती है तो वेतन देते समय कटौती करके वेतन देती है और कोई सुविधा नहीं दे रही है। बैठक में मुख्य रूप से संजय पांडे, राजू पांडे, चंद्रशेखर कुमार, अनिल मौर्य ,चंदन सिंह ,मनोज पांडे, संतोष कुमार ,अजय चौहान, मोनू साहनी, किशन, सतीश यादव, सुदधु राम, अभिनव चौबे, वैभव शर्मा, धीरज श्रीवास्तव, धर्म तिवारी, राजेश सिंह, विशाल विश्वकर्मा, सतीश कुमार, योगेश कुमार सोनी, अखिलेश वर्मा, अमन वर्मा, सतीश प्रजापति, राम जी इत्यादि बहुत से मजदूर उपस्थित थे बैठक का संचालन संजय पांडे जी ने किया।

0
0 views