logo

रक्सौल–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से कटकर एक व्यक्ति की मौत

रक्सौल–पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन संख्या 15515 से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना किलोमीटर संख्या 13, बिजली पोल संख्या 16/17 के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक व्यक्ति साइकिल लेकर रेलवे पटरी पार कर रहा था, इसी दौरान तेज़ गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद कुछ देर के लिए रेल परिचालन प्रभावित रहा।

13
1916 views