प्रेस नोट - शासन के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 2026 एवं जीरो फैटलिटी
प्रेस नोट - शासन के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 2026 एवं जीरो फैटलिटी डिस्ट्रिक्ट ZFD प्रोग्राम के अंतर्गत जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटना एवं उनमे होने वाली मृत्यु की संख्या में 50% की कमी लाये जाने हेतु यातायात पुलिस बहराइच द्वारा लखनऊ - बहराइच राजमार्ग पर तेज गति से वाहन चलाने के विरुद्ध अभियान चलाकर स्पीड राडार से वाहन की गति की जाँच कर तेज गति से चलने वाले कुल 44 वाहनों के चालान करते हुए 88000 रूपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया l यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी l
यातायात पुलिस
बहराइच