36वां सड़क सुरक्षा माह ट्रैफिक पुलिस व सीपीयू पुलिस द्वारा मनाया गया, जनता को किया गया जागरूक।
ऊधम सिंह नगर:-काशीपुर में 36वां सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत दिनांक 18 जनवरी को यातायात पुलिस और सीपीयू टीम द्वारा एमपी चौक,स्टेडियम तिराहा,टांडा तिराहा पर अभियान के अंतर्गत बैनर लगाए गए और पंपलेट वितरण किए व अन्य राज्यों से आ रही बसों में भी यातायात सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारियां दी गई,और बड़े माल वाहनो पर रिफ्लेटर लगाए गए।इस अवसर पर टीएसआई अरुण कुमार,टीएसआई रमेश कुमार,एसआई जसवंत सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह बिष्ट,हेड कांस्टेबल गिरधर सिंह उपस्थित रहे।