logo

ध्वस्त सड़क पर आवागमन प्रभावित

कोहड़ार से खीरी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सड़क के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने के कारण क्षेत्र के हजारों लोगों का आवागमन मुश्किलों भरा हो गया है। आलम यह है कि पूरी सड़क गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्रीय निवासी लक्ष्मीभूषण मिश्रा ने बताया कि सड़क की मरम्मत के नाम पर कुछ दिन पहले काम तो शुरू किया गया था, लेकिन धरातल पर निर्माण की गति शून्य है। उन्होंने कहा, "सड़क पर काम लगा तो है, लेकिन गतिविधियां कहीं नजर नहीं आ रही हैं। ठेकेदार और संबंधित विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि दोपहिया वाहन चालक आए दिन इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के अंधेरे में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। भारी वाहनों के गुजरने के दौरान उड़ने वाली धूल ने पैदल चलने वालों का जीना मुहाल कर दिया है।

0
52 views