
राजगढ़ ट्रैक का सीआरएस निरीक्षण मार्च में, फिर एमपी तक चलेगी ट्रेन
Aima media | झालावाड़ रामगंजमंडी-भोपाल रेलवे लाइन का दायरा इस साल तक काफी बढ़ेगा। राजगढ़ तक ट्रैक का काम तेजी से चल रहा है, जबकि राजगढ़ में रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है। अब मार्च में सीआरएस का फाइनल निरीक्षण होना है। इसके बाद मध्यप्रदेश तक ट्रेनें चलने लगेंगी। अभी रामगंजमंडी रेलवे लाइन पर राजस्थान के घाटोली स्टेशन तक ही ट्रेनों का संचालन हो रहा है। हालांकि राजस्थान के आखिरी गांव नया गांव तक ट्रैक और स्टेशन बनकर तैयार है। उसके बाद मध्यप्रदेश सीमा में खिलचीपुर तक ट्रैक स्टेशन निर्माण होने के साथ यहां तक सीआरएस का फाइनल निरीक्षण भी हो चुका है।
रेलवे राजगढ़ तक ट्रेना संचालन की तैयारी में है। एक माह पहले वहां पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने निरीक्षण भी किया। इधर, भोपाल की तरफ भी ट्रैक का काम चल रहा है। वहां 11 किमी मुबारकपुर जंक्शन से संत हिरदाराम नगर तक का ट्रैक तैयार है। निरीक्षण हो चुका है। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता समिति के सदस्य धीरज गुप्ता का कहना है कि राजगढ़ तक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया जा चुका है। उनका कहना है कि हिसार-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन कोटा में 14 घंटे से अधिक खड़ी रहती है। इसे राजगढ़ तक चलाया जाना चाहिए, ताकि इस रूट पर ट्रैफिक बढ़े। राजस्थान में आखिरी स्टेशन नयागांव, मध्यप्रदेश में भोजपुर स्टेशन से होगी एंट्री रेल लाइन पर झालावाड़ जिले में नयागांव आखिरी स्टेशन होगा। उसके बाद मध्यप्रदेश की सीमा शुरू हो जाएगी। वहां ब्यावरा जंक्शन सहित 6 स्टेशन रहेंगे। राजस्थान की ओर से खिलचीपुर के भोजपुर से एंट्री करने वाले ट्रैक पर पहला स्टेशन भोजपुर, इसके बाद खिलचीपुर, राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़ व कुरावर है। आगे श्यामपुर होते हुए हिरदाराम, भोपाल लाइन जुड़ेगी। मध्यप्रदेश से कनेक्टिविटी होगी बेहतर रामगंजमंडी-भोपाल रेलवे लाइन में राजगढ़ तक ट्रैन जल्द चलाने की मांग रेल मंत्री से की है। इससे राजस्थान मध्यप्रदेश की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। झालावाड़ में पिट लाइन भी बनाने की मांग की है, ताकि इस रूट पर ट्रेनों का रखरखाव किया जा सके। - दुष्यंत सिंह, सांसद झालावाड़-बारां रामगंजमंडी भोपाल रेलवे लाइन की लागत करीब 3350 करोड़ रुपए की है। लगातार इसकी समय सीमा बढ़ाई जा रही है। इसे प्रधानमंत्री के फास्ट ट्रैक प्रोजेक्ट में शामिल किया गया। उसके बाद इस रेलवे लाइन के कार्य करने की रफ्तार काफी तेज हो गई।अब रेलवे के अधिकारियों का दावा है कि दिसंबर में भोपाल तक रेलवे लाइन को शुरू करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
विद्युतीकरण चल रहा, मार्च तक ट्रैक का 80 फीसदी कार्य हो जाएगा पूरा, खिलचीपुर से राजगढ़ और एनएच-52 के समानांतर और राजगढ़-ब्यावरा के बीच हाईवे को क्रॉस कर ब्यावरा पहुंचेगा। ब्यावरा से पांच किमी आगे मक्सी-रुठियाई ट्रैक के सामांतर और फिर ट्रैक पूर्व में अलग होकर करीब सात सौ मीटर आगे देवास हाईवे को क्रॉस करेगा। इसके बाद एनएच-46 के साइड में होते हुए कुरावर के पास फिर फोरलेन क्रॉस करेगा। मार्च तक ब्यावरा से सोनकच्छ तक ट्रायल ट्रैक तैयार हो जाएगा। इस सेक्शन में अर्थ वर्क पूरा हो चुका है। पटरियां बिछाने के साथ ही विद्युतीकरण किया जा रहा है। मार्च तक 80 प्रतिशत काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद एक ही सेक्शन का काम रहेगा, जिसे भी अक्टूबर तक पूरा करा लिया जाएगा।
Aima media jhalawar