logo

आयुर्वेद औषधालय में जागरूकता कार्यक्रम हुआ

झालावाड| राजकीय आयुर्वेद औषधालय में फैटी लिवर विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डॉ. रिंकेश कुमार यादवेंद्र ने रोगियों को बताया कि तेज रफ्तार जीवन, गलत खान-पान और तनाव के कारण फैटी लिवर एक साइलेंट बीमारी के रूप में तेजी से बढ़ रही है, जिसकी पहचान अक्सर देर से होती है। डॉ. यादवेंद्र ने आंवला, हल्दी, त्रिफला, गिलोय जैसे घरेलू आयुर्वेदिक उपायों के साथ नियमित योग, व्यायाम, संतुलित आहार और नशे से दूर रहने की सलाह दी।

Aima media jhalawar

6
130 views
1 comment