logo

भूगोल प्रायोगिक अभिलेख पुस्तिका का विमोचन

झालावाड़| कोटा विश्वविद्यालय के स्नातक भूगोल के नवीन पाठ्यक्रम के अनुरूप तैयार की गई भूगोल प्रायोगिक अभिलेख पुस्तिका का विमोचन रविवार को शहर के एक स्थानीय होटल में किया गया।
कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ के प्राचार्य प्रो. रामकल्याण मीणा एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. चारुलता तिवारी ने पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने पुस्तिका के लेखकों डॉ. हमीद अहमद एवं डॉ. रवींद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की। प्रो. मीणा ने कहा कि भूगोल एक रुचिकर विषय होने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए अधिकांश विद्यार्थी इस विषय का चयन करते हैं।
प्रो. तिवारी ने कहा कि भविष्य में प्रायोगिक के साथ-साथ सैद्धांतिक पुस्तकों का लेखन भी किया जाना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों को और अधिक लाभ मिल सके। यह अभिलेख पुस्तिका ए.पी.एस. प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है। कार्यक्रम में प्रो. जी. के. मालवीय, प्रो. इकबाल फातिमा, सहायक आचार्य डॉ. कन्हैयालाल गुप्ता, डॉ. रोहित कुमार, डॉ. दीपचंद बैरवा, डॉ. शेरसिंह, डॉ. रेखा लालवानी, ममता प्रजापति, जितेंद्र मेहर, डॉ. प्रमिला शर्मा, हर्षा जयसवाल सहित अनेक शिक्षाविद एवं पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण ए.पी.एस. प्रकाशन के मालिक कपिल अग्रवाल द्वारा दिया गया, जबकि आभार प्रदर्शन ए.पी.एस. प्रकाशन श्रीगंगानगर के राकेश करणवाल ने किया।

Aima media झालावाड़







9
162 views
2 comment