logo

पेट्रोल एण्ड एच एस डी डीलर्स एसोसिएशन ने सांसद से भेट कर समस्या बताई।


📍कानपुर नगर

पेट्रोल एण्ड एच एस डी डीलर्स एसोसिएशन ने सांसद रमेश अवस्थी के आवास पर जाकर सर्व प्रथम उनका कानपुर पेट्रोलिम डीलर ने अंग वस्त्र पहनाकर व राम लला मूर्ति भेट की गई ।

प्राश्चात पेट्रोलिम ट्रेड मे आ रही समस्या से अवगत कराया। जिस पर सासंद रमेश अवस्थी ने जल्द समस्यों का समाधान कराने आश्वासन दिया ।

प्रमुख रूप से संजय गुप्त ,सुनील सरन गर्ग, नवीन गुप्ता, मोहन मिश्रा, प्रभाकर बाजपेई, उपेन्द्र जी के अलावा काफी डीलर उपस्थित थे।

रिपोर्ट - किशोर मोहन गुप्ता
जिला - कानपुर नगर
राज्य - उत्तर प्रदेश

7
570 views