logo

पीलीभीत: 'विराट हिंदू सम्मेलन' में गूंजा सनातन स्वाभिमान का शंखनाद, संगठित समाज का दिया संदेश

रिपोर्टर अमित दीक्षित


पीलीभीत। जनपद के माता यशवंतरी देवी मंदिर प्रांगन में रविवार को 'विराट हिंदू सम्मेलन' का भव्य आयोजन किया गया। यह सम्मेलन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान न रहकर सनातन संस्कृति, सामाजिक चेतना और राष्ट्रबोध का एक सशक्त मंच बनकर उभरा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब ने हिंदू समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक जागरूकता का परिचय दिया।
कलश यात्रा से बना 'जनआंदोलन'
कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व मातृशक्ति द्वारा विशाल टॉकीज से माता यशवंतरी देवी मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी ने इस आयोजन को एक जनआंदोलन का स्वरूप दे दिया, जिससे यह सिद्ध हुआ कि सनातन संस्कृति के संरक्षण में नारी शक्ति की भूमिका सर्वोपरि है।
प्रमुख संबोधन और विचार
सम्मेलन के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने समाज को संगठित होने का आह्वान किया:
नरेश विकल (मुख्य वक्ता): उन्होंने संघ की शताब्दी यात्रा की पृष्ठभूमि में 'संगठित हिंदू समाज और समर्थ भारत' की संकल्पना रखी। उन्होंने जोर देकर कहा कि जाति और पंथ भिन्न हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्र और धर्म के प्रश्न पर समस्त हिंदू समाज को एकजुट होना होगा।
सुनील कौशल महाराज (मुख्य अतिथि): वृंदावन से पधारे महाराज जी ने हिंदुत्व जागरण और हिंदू संगठन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
सरदार शेर सिंह (अध्यक्षता): बड़ा गुरुद्वारा के प्रधान सेवक ने कहा कि देश को कमजोर करने की कोशिशों के बीच प्रत्येक नागरिक को परिवार सहित ऐसे आयोजनों में भाग लेकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
पूजा दास (विशिष्ट अतिथि): राष्ट्र सेविका समिति की प्रचार-प्रसार प्रमुख ने बाल संस्कार, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और सामाजिक समरसता को जीवन में उतारने का आह्वान किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
सम्मेलन में बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा से देशभक्ति का रंग जमाया:
शेमराक किरण स्कूल के बच्चों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया।
अविनाश चंद्र मिश्रा ने ओजस्वी कविता पाठ किया।
अंकुर मौर्य एवं मनोज राणा द्वारा प्रस्तुत 'शिव तांडव' ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वीर शिवाजी बाल संस्कार केंद्र के बच्चों की देशभक्ति कविताओं की भी खूब सराहना हुई।
सफल आयोजन में इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम का कुशल संचालन दुर्गेश आर्य द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विभाग संघचालक ओमप्रकाश, जिला प्रचारक दुष्यंत कुमार, नगर प्रचारक कुलदीप कुमार, जिला कार्यवाह डालचंद वर्मा सहित राजेश बाजपेई, स्वतंत्र देवल, और अमित गुप्ता जैसे अनेक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।
निष्कर्ष: यह सम्मेलन केवल आस्था तक सीमित न रहकर सामाजिक एकता और राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूत करने वाला एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध हुआ।

4
749 views