logo

जालौन में ऑपरेशन मुस्कान की बड़ी कामयाबी 65 हजार के 3 गुम मोबाइल बरामद

जालौन | 18 जनवरी 2026
जनपद जालौन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत कोतवाली जालौन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए करीब 65 हजार रुपये कीमत के 03 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सकुशल सौंप दिए।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जालौन के मार्गदर्शन में की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जालौन के नेतृत्व में कम्प्यूटर ऑपरेटर आनन्द कुमार सचान ने CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइलों की ऑनलाइन ट्रेसिंग कर उन्हें बरामद किया।

मोबाइल वापस पाकर आवेदकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने जालौन पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

बरामद मोबाइल व धारकों का विवरण

दीपक पाल पुत्र संतोष, निवासी ग्राम सिहारी दाउदपुर, थाना जालौन
मोबाइल,Oppo A38

सलमान पुत्र अन्सार, निवासी मोहल्ला नारोभास्कर, थाना व जिला जालौन
मोबाइल, Vivo V50 5G

गुलशन पुत्र रामप्रकाश, निवासी धूंआताल, कस्बा व थाना जालौन
मोबाइल, Oppo A77s 5G


बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक श्री आनन्द कुमार सिंह

अतिरिक्त निरीक्षक श्री जगदम्बा प्रसाद दुबे

वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री संजय कुमार यति

कम्प्यूटर ऑपरेटर आनन्द कुमार सचान


पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि जालौन पुलिस आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह संवेदनशील और सक्रिय है। ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत आगे भी ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

55
4323 views