
रेल सुरक्षा को लेकर जपला में सशक्त जन-जागरूकता अभियान, छात्रों को दिए गए सुरक्षा के अहम संदेश
मोहम्मदगंज,पलामू,झारखंड
: निरीक्षक प्रभारी जपला के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा रेलवे स्टेशन जपला के निकट स्थित विजडम कोचिंग क्लासेस में प्रातः 09:15 बजे से 10:30 बजे तक छात्र–छात्राओं के बीच एक व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों के प्रति सजग करना और संभावित दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी देना था।अभियान के दौरान छात्रों को प्लेटफार्म पर रुकने के बाद ही सुरक्षित रूप से ट्रेन में चढ़ने–उतरने, महिला, विकलांग एवं आरक्षित कोच में अनाधिकृत यात्रा न करने, ट्रेन में पत्थरबाजी जैसे अपराधों से दूर रहने तथा ट्रेन व ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी न लेने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही बिना किसी उचित कारण के एसीपी (आपात चेन पुलिंग) न करने, ट्रेन की छत, पायदान या दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा न करने और किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर यात्रा न करने के प्रति भी जागरूक किया गया।
अधिकारियों ने यात्रियों को किसी भी समस्या की स्थिति में रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करने, जहरखुरानी से बचाव हेतु अजनबियों से मेलजोल व खाने–पीने से परहेज करने तथा रेल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त रेल फाटक पार करते समय सावधानी, तथा चढ़ते–उतरते समय पर्स, मोबाइल एवं अन्य कीमती सामानों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया। यह अभियान छात्रों के लिए न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि रेल सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी दे गया।