logo

उत्तम सिंह–: श्योपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र खाड़ी/श्यामपुर में हुई पेड़ो की अंधाधुंध कटाई।

सामान्य वन मंडल श्योपुर के वन परिक्षेत्र खाड़ी/श्यामपुर के जंगल में हुई कुछ माह पूर्व बेशकीमती, इमारती खैर के पेड़ो की अंधाधुंध कटाई जिसमें करीब साठ से सत्तर खैर के विशाल पेड़ों के ताजा ठूंठ देखे गए इसकी संख्या और अधिक भी हो सकती है। ऐसा स्थानीय लोग जो वनों के प्रति लगाव एवं जागरूक ग्रामीण का मानना है कि यह ठूंठ की संख्या बहुत अधिक हो सकती है अगर तैनात वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी ढंग से निरीक्षण करें ,एक तरफ उनका आरोप है कि बीटों में जिम्मेदार अपनी ग़श्ती उचित ढंग से नहीं करते जिसके परिणाम यह जीते जागते कटे विशाल खैर के ठूंठ है जो इस बात का साफ–साफ प्रमाण है कि जिम्मेदारों की यह इसी तरह लापरवाही रही तो नजारा कुछ ही समय में जंगल का अलग होगा । साथ ही सूत्रों से लगी जानकारी कि आज दिनांक तक इस खैर के सैकड़ों पेड़ो की कटाई मामले में कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं हुए, तो क्या इससे यह माना जाये कि यह सब वन विभाग के स्थानीय नाकेदार ,डिप्टी या रेंजर की मिलीभगत से हुआ या यूं कहे कि इन सब जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी ।
अब इस मामले में एसडीओ डीएस चैहान ने कहा है कि हमने दल गठित कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

उत्तम सिंह श्योपुर/मध्यप्रदेश
9340941173

13
1278 views