logo

सोई कला में  आनंद उत्सव अंतर्गत परंपरागत खेलों से हुआ आनंद का संचार ,आनंद उत्सव अंतर्गत बुजुर्गों ने खेली कुश्ती लगाई दौड़ ओर रस्साकसी में आजमाया जो!

श्योपुर, 18 जनवरी 2026
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी आनंद विभाग सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्या आनंद के निर्देशन में मध्यप्रदेश आनंद विभाग द्वारा 14 से 28 जनवरी तक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में आनंद आनंद उत्सव अंतर्गत जनपद पंचायत श्योपुर की ग्राम पंचायत आनंद ग्राम सोई कला में 50 वर्ष से अधिक उम्र वर्ग के लोग उत्साह-आनंद के साथ खेल गतिविधियों में शामिल हुए। सभी ने विभिन्न पारंपरिक खेल मटका फोड़, पकड़म-पाटी, रस्सा खेंच कुश्ती ओर गिल्ली डंडा व भजन-गीत गायन आदि प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए खुब आनंद उठाया।

आनंद संस्थान के मास्टर श्री ट्रेनर राजा खान ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों के जीवन में आनंद का संचार करने के उद्देश्य से मप्र राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा संचालित आनंद उत्सव  14 से 28 जनवरी के मध्य पूरे प्रदेश में आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। आनंद उत्सव कार्यक्रम लोगों के जीवन में आनंद का संचार करता है जिसका मुख्य उद्देश्य सहभागिता है ना कि प्रतिस्पर्धा यह अनूठा कार्यक्रम लोगों के जीवन में आनंद लाने में सहायक बन रहा है जिसका उदाहरण आज आनंद ग्राम सोई कला में देखने को मिला उक्त कार्यक्रम में सोई कला के सरपंच श्री हरिसिंह मीणा राज्य आनंद संस्थान के श्री राजा खान मास्टर ट्रेनर श्री प्रदीप मुद्गल माध्यमिक शाला सोई कला के प्रधान अध्यापक श्री अशोक शर्मा  प्रभारी सचिव श्री दीपक बंसल ज्वालापुर प्रभारी सचिव श्री गोबिंद सिंह गौर, ददूनी ग्राम पंचायत के श्री महेश गौड़ आकाश मीणा आनंदक श्री शाहरुख खान सुग्रीम सुमन उपस्थित रहें।

बड़ों में दिखा बच्चों का रूप बुजुर्गों के चेहरों पर आई मुस्कान

पुरुषों व महिलाओं ने पकड़म पकड़ाई, चैन रेस जैसे खेल से अपने बचपन की यादें ताजा की खेल का उत्साह इतना था कि बुर्जुग लोग भी भूल गए कि हमारी उम्र 70 साल है



गुरनावदा में भी बुजुर्गों ने खेली कब्बड्डी ओर लगाई आनंद की दौड़ गिल्ली डंडों में आजमाए हाथ

जनपद पंचायत श्योपुर की ग्राम पंचायत गुरनावदा में भी आनंद उत्सव के अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन किया जिसमें बुजुर्ग लोगों ने कबड्डी खेल का आनंद लिया और वही दौड़ भी लगाई दौड़ लगाते हुए श्री जयराम बंजारा ने कहा कि बहुत दिनों बाद दौड़ लगाई है वाकई मन में आंतरिक आनंद का भाव विकसित हुआ है।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गुरुनावदा के सरपंच श्री रामकरण पंचायत सचिव श्री मोहनलाल जाटव एवं सहायक सचिव श्री विष्णु प्रजापति के साथ ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

5
528 views